जहां एक तरफ रोजगार के लाले पड़े हैं. वही दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मजदूरों को बड़ी राहत दी है. दिल्ली सरकार ने मजदूरों का वेतन और महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तमाम कैटेगिरी के मजदूरों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश भी जारी किया. वहीं इस स्कीम का फायदा क्लर्क और सुपरवाइजर स्तर के कर्मचारियों को भी मिलेगा जो एक अक्टूबर 2020 से लागू होगा. दरअसल अर्थव्यवस्था की खस्ता हाल के चलते केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने पर रोक लगा रखी है, जिसपर सिसोदिया ने कहा कि ऐसे श्रमिकों के महंगाई भत्ते पर रोक नहीं लगाई जा सकती जिन्हें न्यूनतम मजदूरी ही मिलती हो.