Bigg Boss फेम अर्शी ख़ान ने हाल ही में मुंबई में अपना पहला घर खरीदा है. इसकी खुशी उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर की. स्पॉट बॉय से बात करते हुए अर्शी ने अपने नए घर को लेकर खुशी जाहिर की है. अर्शी ने कहा कि उनका सपना था कि वो मुंबई में अपना घर ले सकें और उनका यह सपना अब पूरा हो गया है. अर्शी ने ये भी कहा कि इतना बड़ा सपना पूरा होने पर वो इसपर यकीन नहीं कर पा रही हैं.