'बिग बॉस 14' (Bigg Boss) फेम निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) कोविड पॉज़िटिव (Covid Positive) पाई गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने एक इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट में दी. तंबोली ने कहा कि उन्होंने ख़ुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है और डॉक्टर की सलाह से दवाएं ले रही हैं. तंबोली ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों को टेस्ट कराने को कहा. साथ ही ये सलाह भी दी कि सब सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पलान करें, मास्क पहने और हाथ धोते रहें.
बता दें कि मुंबई में कोविड के दूसरे लहर की मार सितारों पर भी पड़ी है. इसके पहले सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से लेकर दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) तक कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं.