घर में हुई चैलेंजर्स की एंट्री के बाद से मानो बिग बॉस 14 की रौनक ही बदल गई है. ज़ाहिर सी बात है कि इससे ना सिर्फ़ घर में पहले से मौजूद कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर मिल रही है बल्कि दर्शकों को भी पहले से ज़्यादा मज़ा आ रहा है. ऐसे ही मज़े का तड़का लगाते हुए बिग बॉस के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स से जो प्रोमो जारी किया गया है उसमें अर्शी ख़ान और विकास गुप्ता में तीखी बहस देखने को मिली है. प्रोमो में तो विकास ने ऐसा आपा खोया की अर्शी को पूल में गिरा दिया.