Bigg Boss 14 में ताज़ा नॉमिनेशन के दौरान राखी सावंत फूट-फूट कर रो पड़ीं. अभिनव शुक्ला को बचाने को लेकर राखी संघर्ष करती दिखीं. शुक्ला के लिए वो कई बार शो पर अपने प्यार का इजहार खुले तौर पर कर चुकी हैं. शो के प्रोमो में राखी ने कहा, "तुमने मेरे साथ बहुत बुरा किया है." ऐसा कहने के दौरान वो फूट-फूट कर रो रही थीं. उन्होंने ये भी कहा, "हे भगवान, मैं क्या करूं?" बीते वीकेंड का वार में अभिनव ने कहा था कि वो राखी के 'मज़ाक' का पात्र नहीं बनना चाहते और वो इसके बजाए घर जाना पसंद करेंगे. शो के होस्ट सलमान ख़ान ने शुक्ला को कहा था कि वो 'ओवररिएक्ट' कर रहे हैं.