काफी दिनों बाद Bigg Boss 14 के घर में भाईचारा और प्रेम देखने को मिलेगा. इस रियलिटी शो से जुड़ा ताज़ा प्रोमो सामने आया है. इसमें रुबीना दिलैक पूल में कूद जाती हैं. ऐसे में उनकी मदद करने के लिए अली गोनी भी पूल में छलांग लगा देते हैं. दरअसल, रुबीना बिग बॉस द्वारा दिए गए एक टास्क को पूरा करने के लिए पूल में कूदती हैं. उन्हें ऐसा करते देख विकास गुप्ता और गोनी की चीख निकली जाती है. इसी के बाद उनकी मदद के लिए गोनी पूल में कूद पड़ते हैं.