पूर्व टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट 'बिग बॉस 14' में अपनी एंट्री को लेकर चर्चा में हैं. फोगाट जून महीने में तब विवादों में घिर गई थीं जब उन्होंने एक व्यक्ति को चप्पल से पीटा था. घर में जाने से पहले हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में फोगाट ने इस हिंसक घटना से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि वैसे तो ये मामला कोर्ट में है लेकिन अगर कोई किसी महिला के सम्मान से खिलवाड़ करता है तो वो हमेशा लड़ने को तैयार हैं.