Bigg Boss -14 फेम सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) एक बार फिर अली गोनी (Aly Goni) को लेकर सुर्खियों में हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सोनाली ने बताया कि BB को खत्म हुए भले ही 3 महीने हो चुके हैं लेकिन लोग अब भी उन्हें अली गोनी के नाम पर ट्रोल करते हैं. जब भी वह अपने इंस्टाग्राम पर कोई फोटो या वीडियो शेयर करती हैं तो लोग कमेंट बॉक्स में अली का नाम लिखकर उनका मजाक बनाते हैं.
सोनाली कहती हैं, 'मुझे लगता है कि अगर कोई लड़का या लड़की किसी के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार करता है, तो हमें मजाक उड़ाने की जगह उसका मनोबल बढ़ाना चाहिए. लेकिन अफसोस ऐसा नहीं होता है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'जब मैंने अली गोनी के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर की तो लोगों ने मेरे इमोशन का मजाक बनाया और मुझे ट्रोल किया. ये सब देखकर मैं हैरान थी क्योंकि आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं.'
आपको बता दें कि सोनाली बीते कई सालों से राजनीति में हैं. BB 14 में उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी. इस दौरान उन्होंने अपने खेल और रणनीति के अलावा अली गोनी और अपने एक बयान की वजह से भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.