Bigg Boss 14 में इस हफ्ते चार राहुल वेद्य, निक्की तंबोली, देवोलीना और विकास नोमिनेट हुए थे लेकिन घर से बाहर हुए विकास गुप्ता. दरअसल विकास ने जब शो में एंट्री की थी तो उन्हें एक जोकर कार्ड मिला था. जिसका इस्तेमाल वो खुद को बचाने के लिए कभी भी एक बार शो में कर सकते थे. और सलमान ने उन्हें ये मौका अब दिया. लेकिन विकास ने खुद को ना बचाकर देवोलीना का बचाया. सलमान खान वे इस बात पर विकास की खूब तारीफ की.