'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) जीतने के बाद टीवी ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. छोटे पर्दे पर धमाल मचाने वाली रुबीना फिल्म 'अर्ध' (Ardh)से फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं.
दरअसल, म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल (Palaash Muchhal) 'अर्ध' (Ardh) नाम की फिल्म बना रहे हैं और इसके जरिए वह डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. इसी फिल्म के लिए रुबीना दिलैक को लीड रोल में साइन किया गया है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. इसके मुताबिक फिल्म में रुबीना के अलावा हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) और राजपाल यादव (Rajpal Yadav) भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग सितंबर 2021 से शुरू होगी.
साल 2008 में टीवी शो 'छोटी बहू' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रुबीना ने 'सास बिना ससुराल', 'जिनी और जूजू', 'देवों के देव महादेव' और 'पुनर्विवाह- एक नई उम्मीद' जैसे टीवी शोज में काम किया. इन दिनों वह 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' टीवी शो में सौम्या का रोल प्ले कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Neha Dhupia Pregnant: फिर मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस, फोटो शेयर कर किया ऐलान