'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में एंट्री करने वाली तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash ) की मां ने एक्ट्रेस के शो में एंट्री करने से पहले आरती की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है.
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash ) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जो बिग बॉस 15 शुरू होने से पहले की है. इस वीडियो में फिल्म 'कभी खुशी कभी ग़म' का टाइटल सॉन्ग भी बैकग्राउंड में सुनाई पड़ रहा है. वीडियो में तेजस्वी अपनी मां के सामने शाहरुख खान की तरह ही अपना सूटकेस लिए खड़ी नजर आ रही हैं. इसके बाद मां बेटी की आरती उतारती हैं और दुखी होकर अपनी बेटी को घर से विदा करती हैं.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत! मंडी सीट से टिकट दे सकती है BJP