Bigg Boss 15 में हाल ही मिड वीक एविक्शन हुआ, जिसमें डोनल बिष्ट (Donal Bisht)और विधि पांड्या (Vidhi Pandya)को घरवालों ने आपसी सहमति से बेघर कर दिया. डोनल और विधि को इस तरह बेघर किए जाने से सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. डोनल के फैन्स #BringBackDonal ट्रेंड कराने लगे,साथ ही फैंस ये भी मांग कर रहे हैं कि कंटेस्टेंट्स को बेघर करने का फैसला दर्शकों पर होना चाहिए घरवालों पर नहीं.
ये भी पढ़ें । Jacqueline Fernandez: चौथे समन के बाद पूछताछ के लिए ED के सामने पेश हुईं जैकलीन
दूसरी तरफ डोनल बिष्ट ने भी अपने शॉकिंग इविक्शन पर रिऐक्ट किया है. न्यूज 18' को दिए इंटरव्यू में डोनल बिष्ट ने बताया कि घर के अंदर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), जय भानुशाली (Jay Bhanushali)और विशाल कोटियन (Vishal Kotian) उनके खिलाफ प्लानिंग कर रहे थे और ये बात उन्हें अफसाना खान (Afsana Khan) से पता चली थी.
डोनल बिष्ट जब घर से बाहर आईं तो फैन्स का अपने लिए ढेर सारा प्यार देखकर बेहद खुश हुईं. उन्हें खुशी है कि दो हफ्तों के अंदर ही लोग उन्हें इतना पसंद करने लगे हैं. डोनल ने बताया कि वें घर के अंदर कोई स्ट्रैटिजी बनाकर नहीं गई थीं और जैसी हैं वैसी ही रहीं.