Bigg Boss 15 का ये हफ्ता काफी धमाकेदार रहा है. घर में फेस्टिव सीजन का तड़का लगाने कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स आए. जैसे की सीजन 7 की काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi), बिग बॉस 8 के winner गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और बिग बॉस 13 की BFF देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharya) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai). इन सेलिब्रेटीज ने घरवालों को रियलिटी चेक दिया.
'बिग बॉस' के घर में कोई भी टास्क आसानी से हो जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. टास्क के दौरान काफी हंगामा देखने को मिला. एक तरफ जहां सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) और उमर रियाज (Umar Riaz) का झगड़ा हो गया, वहीं दूसरी ओर अफसाना खान (Afsana Khan) ने प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal) और सिंबा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. यही नहीं शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बीच काफी समय से कोल्ड वॉर चल रही थी, जिसने अब एक बड़े युद्ध का रूप ले लिया है.
इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर चल रही कश्मकश दूर हो गई है. घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर नेहा भसीन (Neha Bhasin) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने एंट्री ली. जहां राकेश को देखकर शमिता की खुशी का ठिकाना नहीं था वहीं नेहा प्रतीक से नाराज़ दिखाई दीं.
ये भी देखें : Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar - सलमान खान का फूटा गुस्सा