'बिग बॉस 15' के 'वीकेंड का वार' एपिसोड का सबको बेसब्री से इंतजार रहता है. चाहे वह घर के सदस्य हों या फिर दर्शक. सभी वेट करते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) इस बार किसकी क्लास लेंगे और किसका सपोर्ट करेंगे. अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) का देवोलीना (Devoleena) से 'टिकट टू फिनाले' टास्क के दौरान किस मांगने का मुद्दा हो या फिर राखी-रितेश के रिश्ते को लेकर आई खटास. सभी पर सलमान ने अच्छे से बात की.
एपिसोड में आगे सलमान खान अपने पार्टनर और एक्टर गोविंदा (Govinda) के साथ कॉमिडी का तड़का लगाते नज़र आए.
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को सलमान खान और गोविंदा टास्क देते है जिसमें तेजस्वी को क्या बोलना है घरवालों से वो बताएँगे. उमर (Umar Riaz) से तेजस्वी बोलती हैं- गैस हो गई है मुझे. ये बात सुनकर उमर हंसने लगते हैं. गुस्से में तेजस्वी कहती हैं कि ये मजाक की बात नहीं है बिल्कुल. फिर सलमान के कहने पर तेजस्वी बोलती हुई नजर आती हैं- मां बनने वाली हूं मैं. ये सुनकर उमर चौंक जाते हैं और कहते हैं कि तू ये क्या बोल रही है.
सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं हॉटनेस का भी तड़का लगा इस बार. सलमान ने सनी लियोनी (Sunny Leone) और उनके साथ सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का शो में स्वागत किया और उनके साथ जमकर मस्ती की.
इस हफ्ते डबल इविक्शन हुआ है. जिसके चलते घर से दो सदस्यों को बेघर कर दिया गया है. राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश (Ritesh) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के भाई राजीव (Rajiv Adatia) घर से इविक्ट हुए हैं.
ये भी देखें | Bigg Boss 15 Weekly Wrap: Rashami Desai और Devoleena ने लड़ाई में घसीटा Sidharth Shukla का नाम