सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के इस वीकेंड के वार (Weekend Ke Vaar) में खास मेहमान बनकर पहुंचें रवीना टंडन (Raveena Tandon) सारा अली खान (Sara Ali Khan) सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) और रफ्तार (Raftaar). एक तरफ रफ्तार और सुरभि ने जहां घर के अंदर एंट्री ली तो वहीं दूसरी तरफ रवीना और सारा ने अपनी धुन पर सलमान और घरवालों को नचाया. इस बार सलमान फिर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) पर भड़कते नजर आए.
पिछले हफ्ते एक टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल (Prateek Sehajpal) और करण के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई थीं. सलमान इसी बात को लेकर करण को लताड़ते हुए कहते हैं कि बीच-बीच में आपकी अक्ल कहां घास चरने जाती हैं.
ये भी देखें : Devoleena ने Shamita से कहा- 'निकाल दूंगी तेरी शेट्टीगिरी'
‘नागिन 3’ (Naagin 3) फेम सुरभि ज्योति और रैपर रफ्तार घर के अंदर तशरीफ़ लाते है और सदस्यों के साथ गोलगप्पे वाला टास्क करते हैं. हालांकि यह टास्क स्वादिष्ट बिल्कुल भी नहीं था क्योंकि इस टास्क के लिए घरवालों को एक दूसरे की बुराइयां पानीपुरी में डालकर खिलानी थीं.
सलमान खान बिग बॉस के स्टेज पर रवीना टंडन का वेलकम करते हैं. रवीना और सलमान की केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को देखने मिलती हैं. रवीना घरवालों को कुछ मजेदार टास्क भी देती है लेकिन हमेशा की तरह घरवालें इस टास्क में भी झगड़ा करने की वजह ढूंढ ही लेते हैं. घरवालों के इस झगड़ों की वजह से सलमान भी रवीना के सामने उन पर गुस्सा हो जाते हैं.
खान का वेलकम करते हैं जो अपनी आनेवाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) का प्रमोशन करने आती हैं. सलमान और सारा अली खान जमकर मस्ती करते हैं. इसके बाद सारा घर के अंदर जाती हैं और घरवालों से कई तरह के टास्क करवाती हैं.