सलमान खान (Salman Khan) ने 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के इस 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) में सभी घरवालों की बुरी तरह क्लास लगाई. सलमान इस बात से बेहद नाराज थे कि इस सीजन के कंटेस्टेंट्स कुछ भी नहीं कर रहे हैं और इसी वजह से शो में पिछले सीजनों के कुछ कंटेस्टेंट्स को लाना पड़ा.
इस पर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) चिढ़ जाती हैं और बीच में ही जवाब देने लगती हैं. सलमान को यह रास नहीं आता और वो तेजस्वी से कहते हैं कि क्या वह उन्हें इसी वक्त रोक सकते हैं? सलमान ने करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को ये तक कह दिया कि वह घर में गेम पर फोकस करें और प्यार में निकम्मे न हो.
रवि दुबे (Ravi Dubey) और रवि किशन (Ravi Kishan) बिग बॉस के घर में एंट्री करते है. वो घरवालों से बारी-बारी से कुछ सवाल पूछते है. जहां शमिता (Shamita Shetty) देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) को लेकर शिकायत का पिटारा खोलती है वहीं उमर (Umar Riaz) रितेश को टारगेट करते है लेकिन रितेश (Ritesh Pandey) भी पीछे रहने वालों में कहा है, वो उमर को ऐसा जवाब देते हैं कि घरवाले तालियां बजाने लगते हैं.
एपिसोड में आगे सलमान खान घरवालों से एक टास्क करवाते है जिसमें वीआईपी सदस्य नॉन वीआईपी सदस्यों की उस क्वॉलिटी के लिए कारण बताते हैं, जिससे वो सहमत नहीं होते हैं।
बिग बॉस के स्टेज पर सलमान खान सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) का वेलकम करते है जो अपनी फिल्म 'तड़प' (Tadap) का प्रमोशन करने के लिए आते हैं.
ये भी देखें : Sunil Shetty के बेटे Ahan Shetty की 'Tadap' का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में एक्शन और रोमांस का तड़का
सलमान मेहमानों को घरवालों से मिलवाते हैं. जहां राखी सावंत (Rakhi Sawant) सुनील शेट्टी के गाने पर जमकर थिरकती हैं, वहीं सुनील शेट्टी राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) की जमकर टांग खिंचाई करते हैं.
घर के अंदर आती हैं नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और वो वीआईपी और नॉन वीआईपी को एक टास्क देती है, जिसमें सभी नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट चारों वीआईपी सदस्यों को टैग देते हैं. इस दौरान करण कुंद्रा रितेश को कायर का टैग देते हैं. फिर क्या था दोनों के बीच भयंकर लड़ाई हो जाती है, इतनी कि खुद नेहा भी उन्हें शांत करवाने की कोशिश करती हैं.
ये भी देखें : Bigg Boss 15 Weekly Wrap: जय भानुशाली, विशाल कोटियन और नेहा भसीन ट्रिपल एविक्शन से हुए बाहर