बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के इस वीकेंड का वार (Weekend Ke Vaar) में डबल धमाका ऑडियंस को देखने को मिला. जहां एक तरफ एकता कपूर ने अपनी दो नागिन सुरभि चंदना और अनीता हसनंदानी के साथ आकर कंटेस्टेंट से कई छोटे-छोटे टास्क कराए, तो वहीं सलमान खान ने घरवालों पर डबल एलिमिनेशन का बम फोड़ा. वीकेंड का वार में शनिवार को माइशा अय्यर घर से बेघर हो गईं. माइशा के बाद कम वोट मिलने की वजह से ईशान सहगल को घर के बाहर होना पड़ता है. ईशान ने कहा कि अब वो अपने प्यार माइशा के पास जा सकते हैं.
बता दें कि ‘बिग बॉस 15’ के शुरुआती हफ्ते में ही माइशा और ईशान का लव एंगल दिखने लगा था. इस वजह से उनकी आलोचना भी हुई और कहा जाने लगा कि दोनों गेम के लिए ऐसा कर रहे हैं. वही इस बार डबल एविक्शन में अब दोनों ही कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं. इस हफ्ते दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नेहा भसीन और राकेश बापट की एंट्री हुई है.
ये भी देखें -Vicky Kaushal और Katrina Kaif का हुआ रोका, कबीर खान के घर हुई रस्में: रिपोर्ट
वही वीकेंड का वार में सलमान ईशान और प्रतीक के बीच हुए झगड़ों के मुद्दे पर चले गए. बता दें आखिरी लड़ाई के दौरान राजीव को चोट लग जाती है. राजीव हंसने लगे और कहते हैं कि सब उसे गेंद समझकर घर के चारों ओर घुमाते हैं. इसके बाद सलमान खान नेहा और राकेश के पास जाते हैं और उनसे सवाल करते हैं कि क्या वे किसी से कुछ पूछना चाहते हैं?
राकेश शमिता से पूछते हैं कि क्या उसका और विशाल का रिश्ता असली है. विशाल जवाब देते हैं, 'ये असली है और मुझे उसकी परवाह है. मैंने उसे अपनी बहन के रूप में स्वीकार कर लिया है और मैं कुछ भी बनावटी नहीं कर रहा हूं.' शमिता ने उस बात को बीच में काट दिया और कहा कि उन्होंने अभी विशाल के बारे में कोई राय नहीं बनाई है। राकेश का कहना है कि उसने टीवी पर देखा है कि यहां वह उसकी बहन को बुला रहा है लेकिन वह शमिता के पीठ पीछे भी बात करता है.
वही घर में एकता कपूर सुरभि चंदना और अनीता हसनंदानी की एंट्री होती है. हर कोई उन्हें देखकर excited हो जाता है और एकता का पूरे दिल से स्वागत करता है. करण और शमिता ने उन्हें गले लगाया और बधाई दी. फिर सुरभि और एकता सभी को एक मजेदार टास्क देते हैं. इसके बाद बिग बॉस ने एलिमिनेशन का ऐलान कर दिया. सलमान बताते हैं कि सिम्बा, निशांत और ईशान नॉमिनी हैं लेकिन आखिर में ईशान सहगल वो कंटेस्टेंट बने जो 7 नवंबर के एपिसोड में शो छोड़कर चले गए.
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के वीकेंड का वार में रविवार को कंटेस्टेंट को दर्शकों के सीधे सवालों का सामना करना पड़ा. दर्शकों के निशाने पर सबसे ज्यादा विशाल कोटियन (Vishal Kotian) और करण कुन्द्रा (Karan Kundrra) रहे, उन्होने ऐसे तीखे सवाल पूछे जिसका जवाब देना भारी पड़ गया. सलमान खान (Salman Khan) ने एक एक कर दर्शकों के सवाल लिए और उनका जवाब देने के लिए कहा. एक दर्शक ने करण से कहा कि पहले दो हफ्तों में वो खेल पर काफी फोकस कर रहे थे लेकिन अब वो तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के आसपास ही घूमते नजर आते हैं. इस सवाल पर सलमान खान भी सहमत दिखाई दिए.
वही इस बार के 'वीकेंड का वार' पर सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आईं उनकी सबसे पहली सुपरहिट फिल्म की को-स्टार भाग्यश्री (Bhagyashree)। इस शो पर एक बार फिर से सलमान और भाग्यश्री की फिल्म 'मैंने प्यार किया' की यादें ताजा हो गईं। दोनों ने इस फिल्म के खूबसूरत गाने को 'बिग बॉस 13' के मंच पर रीक्रिएट किया.