बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) पांचवें हफ्ते में पहुंच चुका हैं और घर में नियम न टूटें ऐसा तो हो ही नहीं सकता हैं. जहां एक तरफ घर के अंदर से रिश्तों के चेहरों पर से नकाब हटने लगे है, वहीं बार-बार नियम तोड़ने पर घरवालों को बिग बॉस ने ऐसी सजा सुनाई की घर में अफरा-तफरी मच गई.
राशन लेने की प्रक्रिया के दौरान अफसाना खान (Afsana Khan) सोने चली जाती हैं और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अंग्रेजी में बात करती हैं. इससे बिग बॉस नाराज हो जाते हैं और प्रक्रिया को रद्द कर देते हैं और कहते हैं कि अभी तक जितना भी राशन मिला है, उतने में ही गुजारा करें.
दूसरी तरफ विशाल कोटियन (Vishal Kotian) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की दोस्ती पर मनो जैसे ग्रहण लग गया है. जय और वीरू की दोस्ती अब दुश्मनी में बदलती जा रही हैं.
घर में VIP जोन खोल दिया जाता हैं. बिग बॉस घर के कैप्टन उमर रियाज (Umar Riaz) को ये जिम्मेदारी देते हैं कि वो VIP जोन में अपने साथ किसको लेकर जाएंगे. ये भी बताया कि जो भी सदस्य VIP जोन में जाएंगे, वो फिनाले की ट्रॉफी के दावेदार होंगे. उमर अपना फैसला बताते है कि वह अपने साथ करण कुंद्रा (Karan Kundrra), निशांत भट्ट (Nishant Bhat) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को लेकर जाएंगे.
शो में जहां राकेश (Raqesh Bapat) और शमिता का प्यार परवान चढ़ रहा हैं वहीं करण और तेजस्वी भी एक दुसरे के प्यार में खो रहे हैं.
बिग बॉस की हिस्ट्री में ये पहली बार हुआ है कि वो किसी को घर से निकलना चाहे और वो कंटेस्टट मना कर दे और न जाने की ज़िद्द करे. अफसाना हाल ही में VIP जोन में एक्सेस ना मिलने पर खूब हंगामा करती हैं यहां तक कि उन्होंने चाकू से खुद को नुक्सान पहुंचने की भी कोशिश की थी.
ये भी देखें : Bigg Boss 15: Raqesh Bapat की तबीयत बिगड़ी, बिग बॉस 15 से बाहर हुए एक्टर