बिग बॉस 15 में अब तक आपने लड़ाई-झगड़े, हंसी मजाक देखा हैं, लेकिन इस बार सलमान कुछ ऐसा करते हैं कि घरवालों के आंसू निकल जाते हैं. दरअसल, सलमान सभी कंटेस्टेंट से कहते हैं कि उन्हें एक चीज चुननी होगी- प्राइज मनी के 15 लाख या फिर फैमिली.
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का रिश्ता आए दिन बिगड़ता ही जा रहा हैं. पहले करण ने रश्मि को बताया था कि उन्होंने तेजस्वी की वजह से शमिता शेट्टी से बात करनी बंद कर दी थी. अब दोनों के बीच रश्मि की कहीं कुछ बातों से ही झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि करण ने गुस्से में आकर डाइनिंग टेबल पर ग्लास फेंक दिया.
हर सीजन की तरह इस बार भी बिग बॉस घरवालों के लिए दूसरा टिकट टू फिनाले टास्क देते हैं. घर में एक म्यजियम बना दिया जाता है, जिसमें से घरवालों को अपनी सूझ-बूझ से वहां रखे सामान को चोरी करना होता है. अब इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद अभिजीत-देवोलीना से 'किस' करने के लिए कहने लगे. हालांकि देवो भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने इसका ऐसा जवाब दिया कि क्या कहना.
बीते कुछ दिनों से देवोलीना और रश्मि की तू तू मैं मैं नॉन स्टॉप जारी हैं। पर इस बार देवोलीना ने हदें पार कर दी. देवो ने लड़ाई में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम घसीट लिया और कहा कि रश्मि ने किस तरह 'बिग बॉस 13' के दौरान सिद्धार्थ को टारगेट किया था और वह वही चीज उनके साथ भी कर रही हैं। देवो की ये बातें सुनकर रश्मि बिखर जाती है.
Also watch | Rakhi Sawant ने Abhijeet के बाल नोच कर की ऐसी हालत, Rashami-Devoleena की हुई कैट फाइट