Bigg Boss 15 : इस हफ्ते बिग बॉस के घर में मीडिया के लोग आते हैं और घर के सदस्यों से तीखे सवाल करते हैं. वहीं, मीडिया के लोग घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर आने वाले देवोलीना भट्टाचार्ची, रश्मि देसाई और अभिजीत बिचुकले से भी ऑनलाइन सवाल-जवाब करते हैं.
जहां तेजस्वी मीडिया के सवालों से चिढ़ कर गुस्से में तमतमाते हुए कह देती हैं कि उनके सवाल उन्हें बहुत बुरे लगे हैं. वहीं मीडियावालों सेबातचीत कर जब जय और विशाल घर में आते है तो दोनों के बीच ज़बरदस्त गरमा गर्मी हो जाती है इतनी की बात धक्का मुक्की तक जा पहुँचती है.
घर में कमीडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया आते हैं और घरवालों को टास्क देते हैं इस टास्क के मुताबिक, घर में बॉटम-5 केसदस्यों को अपनी परफॉर्मेंस से कैसे भी टॉप-5 के सदस्यों को इर्रिटेट करना है और वहीं टॉप-5 के सदस्यों को बॉटम-5 के सदस्यों को नजरअंदाज करना है.
टॉप-5 में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट हैं वहीं, बॉटम-5 में उमर रियाज, नेहा भसीन, विशाल कोटियान, राजीव अदातिया और जय भानुशाली हैं.
इसके साथ ही बॉटम-5 कंटेस्टेंट को लाइव ऑडियंश को भी एंटरटेन करना है.लाइव ऑडियंस उनकी परफॉर्मेंस को देखकर वोट करेगी, जिन्हें सबसे कम वोट मिलेंगे वो घर से बेघर हो जाएंगे.
ऑडियंस ने नेहा भसीन, विशाल कोटियान और जय भानुशाली को सबसे कम वोटदिए.इस तरह से नेहा, विशाल और जय घर से बेघर हो जाते हैं.
ये भी देखें | Bigg Boss 15 में हुआ शॉकिंग इविक्शन, घर से इस सदस्य का कटा पत्ता
इस हफ्ते का सबसे बड़ा तूफान यानी घर में रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और राखी सावंत वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाली हैं.राखी सावंत को अभिजीत बिचुकले की जगह पर वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर लाया जा रहा है रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिजीत को कोविड हो गया है.