अब बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) दसवें हफ्ते में पहुंच गया हैं. जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स के बीच खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी (Tejasswi Prakash) और करण (Karan Kundrra) के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं.
हफ्ते की शुरुवात में बिग बॉस किसी एक नॉन-वीआईपी को बचाने का फैसला वीआईपी मेंबर्स को देते हैं. इसमें देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee), रश्मि (Rashami Desai) और राखी (Rakhi Sawant) को संचालक बनाया जाता है. इस दौरान घरवालों के बीच घमासान देखने को मिलता है.
इधर देवोलीना अपने पास्ट को लेकर राखी के पति रितेश के सामने इमोशनल हो जाती हैं. उधर राखी रितेश पर गुस्सा हो जाती है और कहती है कि यहां सभी मंझे हुए खिलाड़ी हैं, कभी-भी रितेश को धोखा दे सकते हैं.
राखी की क्या फाइट हुई अभिजीत (Abhijeet Bichukale) के साथ. दरअसल रितेश को अभिजीत ने भाड़े का पति कह दिया, फिर क्या राखी ठहरी राखी. बात इतनी आगे पहुंच गई कि राखी ने अभिजीत के दोनों हाथ से बाल ही पकड़ लिए.
बिग बॉस एक नया एलान करते है. वो घरवालों को बताते है कि अब तक के इतिहास में पहली बार दसवें हफ्ते में कोई एक सदस्य 'टिकट टू फिनाले' टास्क जीतकर सीधे फिनाले वीक में पहुंच जाएगा. इस टास्क के लिए फाइनल रिजल्ट अनाउंस करने की ज़िम्मेदारी वीआईपी कंटेस्टेंट्स को सौंपी जाती है. टास्क के मुताबिक नॉन वीआईपी सदस्यों को एक-दूसरे के नाम की भूसे से भरी बोरी लेकर सीढ़ी पर लाइन में खड़े होकर पैडल चलाना है. साथ ही आगे वाले सदस्य के बैग से भूसा बोरी से नीचे गिरना है. आखिर में जिस नॉन वीआईपी सदस्य के बोरे में सबसे ज्यादा भूसा बचा रह जाएगा, वह टास्क के उस राउंड का विनर होगा. जीतने वाले नॉन वीआईपी सदस्य को यह अधिकार भी दिया जाएगा कि वह वीआईपी सदस्य में से किसी एक सदस्य को ‘टिकट टू फिनाले’ वीक की दौड़ से आउट कर सकता है.
अब कंटेस्टेंट टिकट पाने के लिए हर रिश्ते को तांक पर रखने को तैयार हैं. ज़ाहिर सी बात है सभी को जीतना है. लेकिन कुछ ऐसे रिश्तें हैं, जहां दर्शकों को भी उम्मीद नहीं थी टिकट पाने के लिए उनकी ही बलि दे दीजिएगी. जैसे कि तेजस्वी और करण के केस में टिकट का लालच इतना बढ़ गया कि रिश्ते की बलि देने जैसी नौबत आ खड़ी हुई.
टास्क के दौरान भाई-बहन यानी शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) के बीच भी भयंकर लड़ाई हो जाती है. राजीव गुस्से में ये तक कह देते है कि वह न ही वीआईपी और न ही नॉन वीआईपी के साथ खेलेंगे. राजीव और शमिता के अलावा BFFs रश्मि की देवोलीना के बीच ज़बरदस्त ज़ुबानी जंग देखने को मिलती है.
Also watch | Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar : Raveena Tandon पहुंची Bigg Boss 15 के घर, जमकर नाचे Salman-Sara