बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का घर इन दिनों जंग का मैदान बना हुआ है. शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स और घरवालों के बीच ज़बरदस्त लड़ाइयां देखने को मिल रही है.
रश्मि देसाई (Rashami Desai) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) एक दुसरे से भिड़ते नज़र आए. बात इस हद तक बढ़ गई कि रश्मि प्रतीक से गुस्से में कहती हैं- 'तू बैल बुद्धि है'. रश्मि की बात पर प्रतीक भी पलटवार करते हुए कहते हैं - 'मैं बैल बुद्धि हूं, आप तो बैल हो सिर्फ'.
घर में राखी सावंत (Rakhi Sawant), उनके पति रितेश, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के बाद अब एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई है. 'बिग बॉस मराठी' में धमाल मचाने वाले अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) अब घर के अंदर आ चुके हैं और घर में घुसते ही उनकी उमर रियाज से तू-तू-मैं-मैं हो गई.
बिग बॉस के घर में 50 लाख की प्राइज मनी चलने वाले टास्क के दौरान करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और प्रतीक सेहजपाल के बीच एक बार फिर से धक्का मुक्की देखने को मिली. लड़ाई के दौरान प्रतीक ने अपना आपा खो देते हुए करण को सिर फोड़ने की धमकी तक दे दी.
ऐसा लग रहा है कि देवोलीना भट्टाचार्जी और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच शुरू हुई कोल्ड वॉर दिन पर दिन भयंकर रूप लेती जा रही है. देवोलीना जब से आई हैं शमिता को ही टारगेट कर रही हैं. लेकिन इस बार बात इस कदर बढ़ गई कि शमिता बेहोश हो गईं.
Also watch | Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: सलमान ने घरवालों को लगाई फटकार, करण कुंद्रा को कहा ‘निकम्मा आशिक़’