देशभर में कोविड 19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए कर्नाटक में भी लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीच हालात को देखते हुए कन्नड़ टीवी शो 'बिग बॉस' ( 'Bigg Boss' Kannada) के निर्माताओं ने शो को बीच में ही रोकने का फैसला किया है. टीवी चैनल कलर्स कन्नड़ के प्रमुख परमेश्वर गुंदकल ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा्...कर्नाटक में सोमवार से संपूर्ण लॉकडाउन के चलते बिग बॉस कन्नड़ के 8वें सीजन को रद्द कर दिया गया है. हम घर के सभी सदस्यों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित घर पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं. 'बिग बॉस' के 8वें सीजन शुरू हुए आज 71 दिन हो गए हैं.