Film Sooryavanshi के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में कदम रखा. कैट ने अपने इंस्टा अकॉउंट पर फोटोज अपलोड की जिसका कैप्शन लिखा- 'आज BiggBoss पर#sooryavanshiincinemas Nov 5th.
कैट ने अपने पोस्ट से फैंस के एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है. फैंस को इंतजार है, अब उस लम्हे का है, जब उनका सामना बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान से होगा. आपको बता दें कि कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को लेकर कई तरह की खबरें उड़ रही हैं. अब देखना होगा कि क्या कैट 'बिग बॉस' में इस सवाल का जवाब देंगी? क्या वो अपनी शादी को लेकर कोई खुलासा करेंगी. फोटोज में कैटरीना कैफ स्काई ब्लू कलर की साड़ी में हैं. उन्होंने लाइट जूलरी वेयर की है. कैट इस सोबर लुक में बेहद खूबसबरत लग रहीं हैं.
बता दें Sooryavanshi 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में Akshay Kumar, Ranveer Singh, Ajay Devgan, Katrina Kaif भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म के प्रमोशन में पूरी की पूरी स्टार-कास्ट जी जान से जुटी है.