छोटे पर्दे का बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने को तैयार है. लेकिन OTT पर इस शो को सलमान खान (Salman Khan) नहीं बल्कि, बॉलीवुड के मशहूर निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) होस्ट करेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर डिजिटल स्पेस के लिए सलमान खान का रियलिटी शो को होस्ट करेंगे. मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी' के लिए करण जौहर को अप्रोच किया और उन्होंने इस पर हामी भर दी है.
VOOT ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी' का पहला प्रोमो रिलीज किया था. प्रोमो में सलमान, दर्शकों को चेतावनी देते दिख रहे हैं कि इस बार ये सीजन सबसे ज्यादा पागलपन और सनसनी से भरा होने वाला है. इस ऐलान के बाद से ही दर्शक काफी उत्साहित हैं. ये शो 8 अगस्त से OTT प्लैटफॉम VOOT पर प्रसारित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: सलमान खान ने फैंस को दिया ईद को तोहफा