Bigg Boss OTT में भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने वीकेंड पर कोरियोग्राफर निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) की जमकर क्लास लगा दी. मामला खाने बनाने को लेकर था, जिसमें अक्षरा की भिड़ंत निशांत से हो गई.
अक्षरा ने साफ कह दिया है कि हम यूपी – बिहार से हैं, लेकिन गंवार नहीं हैं. इस घर में हमको कोई नहीं बतायेगा कि हमको क्या करना है. जितना आप – आप कह रही हूं तो आप माथा पर चढि़ये मत. रोड छाप समझते हैं. पढ़ी – लिखी हूं. अच्छे घर से हूं. हम आप करके बात करते हैं तो नचनिया समझते हैं. हमारे यहां भी नौकर हैं. हमारा लिविंग स्टेंडर्ड भी अच्छा है. मां – बाप ने अच्छे संस्कार दिये हैं, इसलिए कुछ नहीं बोलते हैं. अक्षरा यहीं नहीं रूकी और साफ कह दिया कि यूपी – बिहार के लोगों को नचनिया न समझें. हम अगर अपने पर आ गए, तो किसी की खैर नहीं.
आपको बता दें कि बिग बॉस के ओटीटी वर्जन में अक्षरा सिंह की जोड़ी प्रतीक सहजपाल के साथ बनी है, जिसे बिग बॉस के घर में आयी कनेक्शन स्पेशलिस्ट सीमा ने नंबर वन कनेक्शन बताया था.
ये भी पढ़ें: टीवी एक्टर Karan Mehra को आई बेटे काविश की याद, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो