देश के सबसे बड़े रियलिटी शो Bigg Boss OTT का बिगुल बज चुका है. रविवार, 8 अगस्त को घड़ी में 8 बजते ही शो का धमाकेदार आगाज हो गया. धमाकेदार परफॉर्मेंसेज के बीच 13 कंटेस्टेंट्स शो में हिस्सा ले रहे हैं. अगले 6 हफ्तों पर अब OTT पर 'Over The Top' एंटरटेनमेंट का महाडोज मिलने वाला है.
नेहा भसीन (Neha Bhasin) से लेकर शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), करण नाथ (Karan Nath) से रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit), मिलिंद गाबा (Milind Gaba), दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal), राकेश बापट (Raqesh Bapat), उर्फी जावेद (Urfi Javed), जीशान खान (Zeeshan Khan) और हसीन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने शो में धमाकेदार एंट्री की.
शो में सभी लड़कियों को किसी लड़के के साथ अपना कनेक्शन बना कर घर में एंट्री करनी थी वहीं दिव्या अग्रवाल किसी भी लड़के के साथ अपना कनेक्शन नहीं बना सकी हैं. ऐसे में उन्हें अकेले ही एंट्री करनी पड़ी है.करण जौहर ने दिव्या को बताया कि वह पहले ही हफ्ते 'घर से बेघर' होने के लिए नोमिनेट हो चुकी हैं. अब देखना ये है कि आगे आगे होता है क्या.
ये भी पढ़ें: Navrasa: जानिए ट्विटर पर क्यों उठी Netflix को बैन करने की मांग