Bigg Boss OTT में बीबी पंचायत टास्क में, प्रतियोगियों को घर का सबसे 'कामचोर' (आलसी) कनेक्शन चुनना था. सभी ने करण नाथ (Karan Nath) और रिद्धिमा पंडित को 'कामचोर' करार दिया. लेकिन प्रतीक की टिप्पणी रिद्धिमा (Ridhima Pandit) और करण को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और वे आपस में ही एक दूसरे के साथ झगड़ा करने लगे.
प्रतीक सहजपाल को लगातार बीच-बचाव करते हुए देख करण नाथ ने अपना आपा खो दिया और लोगों को बेवजह भड़काने के लिए प्रतीक पर वह जमकर बरसे. वैसे रिद्धिमा पंडित और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को अक्सर कई बार आपस में झगड़ा करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन इस बार रिद्धिमा इतना ज्यादा भड़क गईं कि उन्होंने प्रतीक को सबके सामने खूब गालियां दीं. उनका यह अवतार देख बिग बॉस हाउस के कई कंटेस्टेंट्स उनके खिलाफ हो गए.
ये भी पढ़ें: Rhea Kapoor Reception: कपूर सिस्टर्स ने जमकर की मस्ती, सामने आईं तस्वीरें और वीडियोज