Bigg Boss OTT में दूसरे वीकेंड में ही शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला है. शो से एक नहीं बल्कि दो-दो कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए हैं. इस बार व्यक्तिगत रूप से कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को ना देख एक पूरे कनेक्शन की परफॉर्मेंस को देखा गया. सबसे कम वोट मिलने के कारण करण नाथ (Karan Nath) और रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) को बाहर होना पड़ा
शो में सभी के चहेते करण नाथ और रिद्धिमा पंडित घर से बेघर हो गए हैं. जैसे ही करण जौहर ने इस बात की घोषणा की, सभी कंटेस्टेंट्स रोने लग गए. प्रतीक, अक्षरा और शमिता समेत अन्य कंटेस्टेंट भी रोते नजर आए. करण जौहर (Karan Johar) ने करण नाथ की तारीफ की और कहा कि उनके इस स्वीट नेचर का ये असर है कि कोई भी उन्हें जाता देख दुखी हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Tiger 3: फिल्म के सेट से तस्वीरें आईं सामने, लंबे बाल और लाल दाढ़ी में नजर आया सलमान का अलग अंदाज