बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के संडे का वार (Sunday Ka Vaar) में रविवार को करण जौहर (Karan Johar) ने बताया कि कौन से कंटेस्टेंट्स सुरक्षित हैं और किन्हें सबसे कम वोट मिले हैं. लिस्ट में करण जौहर, शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) का नाम लेते हैं. करण इन तीनों को बधाई भी देते हैं.
जिसके बाद मूस (Moose) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) में से किसी एक को शो को अलविदा कहना था. अंत में सभी कंटेस्टेंट्स के वोट के आधार पर मूस घर से बाहर होती हैं.
ये भी पढ़ें: Munmun Dutta ने राज संग अफेयर की खबर पर कहा- खुद को भारत की बेटी कहने में शर्म आती है
बता दें कि मूस का पूरा नाम है मुस्कान जट्टाना है. वह इंस्टाग्राम और टिक टॉक से जरिए काफी पॉपुलर हुई हैं.