Bigg Boss 14 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने हाल ही के एक एपिसोड में अपनी मां के साथ चल रहे झगड़े के बारे में सबको बताया. विकास के बातों को टीवी पर सुनने के बाद उनकी मां रिएक्शन दिया है. उन्होंने विकास के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'हर परिवार में झगड़े होते हैं और यह पूरी तरह से ठीक है. फिर भी, मैं अपने बेटे से मिलना चाहती हूं और उसे सरप्राइज करना चाहती हूं. अब सिर्फ मैं इतना चाहती हूं कि वह सब कुछ भूलकर जीवन में खुशी से आगे बढ़े और किसी के प्रभाव में न आए.'