Bigg Boss15 वीकेंड का वार में रविवार का एपिसोड मनोरंजन से भरपूर रहा. शो में Salman Khan के साथ स्टेज पर फराह खान, बप्पी लाहिरी और भुवन बाम पहुंचे. Salman खान ने संगीतकर बप्पी लाहिरी का ज़ोरदार स्वागत किया.
साथ ही Bigg Boss के कंटेंस्टेट ने भी बप्पी दा के म्यूजिकल करियर के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया. बप्पी लाहिरी के जाने के कुछ देर बार Farah Khan स्टेज पर पहुंचीं. सलमान ने फराह से पूछा कि अगर वो बिग बॉस होती को घरवालों के साथ क्या करतीं ? इस पर फराह ने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि वे घरवालों को जंगल में ले जाती. इसके बाद फराह ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली.
फराह ने घरवालों से कहा कि वें एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर ले जाएंगी. फ़िर शुरु होता है शो में ड्रामा.इस हफ्ते 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे. इनमें अफसाना, विधि, विशाल, ईशान, अकासा और डोनल के शामिल थे.
फराह सबसे पहले ईशान का नाम लेती हैं तो ये सुनते ही माइशा रोने लगती हैं और ईशान को गले लगा लेती हैं.
तब फराह कहती हैं कि 'ठीक है आप नहीं चाहतीं ईशान मेरे साथ बाहर जाए तो आप खुद उसके बदले चलिए' इसके बाद फराह विधि का नाम लेती हैं. काफी देर संस्पेंस क्रिएट करने के बाद फराह ने बताया कि इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा. दशहरे के मौके पर एलिमिनेशन ना होना ये बात घरवालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था.