Bigg Boss15 से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. इस हफ्ते घर से कोई एक सदस्य बेघर होने वाला था लेकिन 'वीकेंड का वार' में बताया गया कि दशहरा होने के कारण ऐसा नहीं किया जाएगा. इस न्यूज से सभी घरवाले खुश हो गए थे. लेकिन बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता. अचानक शो से दो कंटेस्टेंट की विदाई हो गई और ये दो कंटेस्टेंट हैं विधि पंड्या (Vidhi Pandya)और डोनल बिष्ट (Donal Bisht). इनके एविक्शन के पीछे इन्हीं के दोस्तों का बहुत बड़ा हाथ है. यानी ये कहना गलत नहीं होगा कि दोस्तों ने ही इनके पीठ पीछे छूरा घोंपा है.
शो में ये भी दिखाया गया कि Bigg Boss के घरवालों ने घर के नियमों का लगातार उल्लंघन कर बिग बॉस की नाक में दम कर रखा है वहीं, बिग बॉस उन्हें नियम तोड़ने की भारी सज़ा दे कर दर्शकों को खूब इंटरटेन कर रहे हैं. बिग बॉस के एपिसोड में दिखाया गया है कि बिग बॉस के बार-बार हूटर बजाने के बावजूद घर वाले सो रहे थे. बाथरूम का इस्तेमाल करने की परमिशन न होने के बावजूद जंगलवासी घरवालों का बाथरूम इस्तेमाल करते हैं. ये सब देखकर बिग बॉस के सब्र का बांध टूट जाता है और वे घरवालों को कड़ी सज़ा सुनाते हैं.