Bihar Katihar: बिहार के कटिहार जिले में रातों रात दो बच्चे करोड़पति बन गए, दोनों के बैंक अकाउंट में अचानक 900 करोड़ से ज्यादा की राशि दिखने लगी. खबर फैलते ही हड़कंप मच गया, आसपास के लोगों में भी अपना बैंक अकाउंट चेक करने की होड़ लग गई, और बैंकों के बाहर भीड़.
लेकिन इन्हें तब बड़ी मायूसी हुई जब पता चला कि कोई पैसा वैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है, वो तो बस टेक्निकल मिस्टेक की वजह से खाते में पैसा शो करने लगा था. कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा ने बैंक के ब्रांच मैनेजर के हवाले से ये जानकारी दी.
दरअसल बिहार में छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म के लिए राज्य सरकार की ओर से खातों में पैसे दिए जाते हैं. अपनी इसी राशि के बारे में जानने के लिए लड़के जब SBI के स्थानीय सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (CPC) पहुंचे तो अपने अकाउंट में इतनी बड़ी राशि होने की बात जान कर हैरान रह गए. एक छात्र के अकाउंट में 900 करोड़ रुपये और दूसरे के अकाउंट में 60 करोड़ रुपये दिख रहा था. तुरंत ही बैंक ने खाते से लेनेदेन पर रोक लगा दी, जांच के बाद बैंक मैनेजर ने बताया कि CBS सिस्टम में गड़बड़ी के कारण अकाउंट में ये राशि दिखाई दे रही थी.