बिजली के पोल (policeman tied to pillar) में बांधकर एक पुलिसवाले की पिटाई करती ये हुड़दंगाई भीड़ बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) जिले की है. ये वारदात दिवाली वाले दिन की बताई जा रही है, सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video) इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे, इन बेखौफ अपराधियों ने ASI सीताराम को घेर रखा है, और उनके हाथों को पिछे से पकड़कर लगातार बदसलूकी कर रहे हैं. जमकर गालियां दे रहे हैं. वीडियो में एक शख्स को ये कहते भी सुना जा सकता है कि, दिवाली के दिन छापामारी अलाउड नहीं है. तो तुम्हें यहां किसने भेजा.
ये भी पढ़ें| Diwali पर मुस्लिम दुकानदार को धमकाने का मामला, Viral Video के आधार पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला
खबरों के मुताबिक, जिले की सुगैली पुलिस को सूचना मिली थी कि, छपरा बहास के धरमपुर गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. जहां कुछ विवाद हुआ है. लेकिन विवाद सुलझाने के लिए जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उलटा आपराधी उनपर हावी हो गए और ASI सीताराम को घेर मारपीट करने लगे.
उपद्रवियों ने पुलिसकर्मी को रस्से से बिजली के खंभे में बांध दिया और फिर जमकर पिटाई की और सर्विस पिस्टल छीनने की कोशिश की. अब इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.