बिहार (Bihar) में लगातार हो रही बारिश (Heavy Rain) के कारण बाढ़ (Flood) के हालात बन चुके हैं. सूबे के कई इलाकों को पानी ने चारों तरफ से घेर लिया है. वहीं नदी के बढ़ते जलस्तर से अब बाढ़ का पानी घरों में घुस रहा है. ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए हैं, लेकिन इस बीच विवाह के लग्न में लोगों का हौसला कम नहीं हो रहा. सोशल मीडिया पर एक शादी (Marriage) अभी बेहद चर्चे में है. जहां बाढ़ के पानी से घिरे घर से गीत की आवाज आ रही है और विवाह की रस्में भी निभायी जा रही हैं. वीडियो बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के ढेकहां गांव का बताया जा रहा है्. जिसमें एक घर में विवाह की तैयारी चल रही है. महिलाएं आराम से गीत-नाद में लगी हुई हैं, जबकि घर पूरी तरह एक टापू में तब्दील हो चुका है.
ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस घर में विवाह भी संपन्न हुआ. घर चारों तरफ से पानी से घिर गया तो बारात को पहुंचने में नाव काम आया. और दूल्हा लेकर सारे बाराती नाव से इस घर पहुंचे.