मॉनसून ने दस्तक (Monsoon has knocked) क्या दी उत्तर बिहार के इलाकों में बाढ़ (Floods in North Bihar) का खतरा बढ़ गया. पश्चिम चंपारण और मुजफ्फरपुर (West Champaran and Muzaffarpur) से लेकर हाजीपुर तक नदियां उफान पर है. इन इलाकों में कई प्रखंडों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. मौसम विभाग (Weather department)का कहना है कि मॉनसून ने शुरुआत में ही उत्तर बिहार में बारिश का 12 साल का रिकॉर्ड (12 year record) तोड़ दिया है. परेशानी की बात ये है कि विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक सुबह-शाम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम वैज्ञानिक जीपी मंडल ने बताया कि इस साल जून में अब तक कुल हुई बारिश का आंकड़ा बढ़कर 224.4 मिमी पर पहुंच गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों, साहेबगंज और पारू के दियारा इलाकों में करीब दर्जन भर गांव बाढ़ के पानी में घिर चुके हैं. यहां के हजारों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बागमती और बूढ़ी गंडक नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ा है. आलम ये है कि संग्रामपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर पानी बह रहा है...इसके कई इलाकों का संपर्क टूट गया है.