बिहार में बाढ़ (Flood) की स्थिति भयावह बनी हुई है. दरभंगा (Darbhanga Flood), मधुबनी, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी (motihari flood) में पिछले 24 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) की वजह से उत्तर बिहार के कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इससे आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. कमला, कोशी और बागमती कई इलाकों में खतरे के निशाने से ऊपर बहने लगी है.
दरभंगा जिले में कमला बलान के जलस्तर ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह जयनगर में खतरे के निशान से 1.27 मी. ऊपर जाकर 69.02 मीटर पर बह रही है. वहीं बारिश होने से मंगलवार को बागमती नदी में जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने लगी है. जलस्तर में वृद्धि तथा सुरक्षा तटबंध में रिसाव होने पर बागमती विभाग के आला अधिकारी कैंप किए हुए हैं.
बिहार में मोतिहारी के सुगौली में भी बाढ़ से आई तबाही थमने का नाम नहीं ले रही है.यहां अब कटाव के कारण कई घरों के अस्तित्व का खतरा मंडराने लगा है. वहीं, गंडक नदी के जलस्तर के बढ़ने से पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और सारण में स्थिति बिगड़ती जा रही है.