इन दिनों बिहार (Bihar Flood) में बाढ़ से हाहाकार है और लोगों की जान आफ़त में हैं, लेकिन केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस बाढ़ को लेकर कुछ अजीब ही बयानबाज़ी कर रहे हैं. हाजीपुर से सांसद पशुपति पारस ने कहा है कि कि बाढ़ दैविक प्रकोप है और पूरा देश ही बाढ़ की चपेट में है, साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं जाऊंगा, मेरी अधिकारियों से बात हो रही है और वैसे भी वहां पानी अब खत्म हो गया है.
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि हर साल बाढ़ आती है और उसी हिसाब से बाढ़ पीड़ितों की मदद की जाती है, प्रशासन की ओर से जो संभव होगा हम लोग करेंगे. बता दें कि बिहार में बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल जानने के लिए सीएम इन दिनों लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर बन गई 'बात'? नीतीश की अगुवाई में PM से मिले बिहार के नेता