बिहार सरकार ने अधिकारियों के लिए एक खास नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें अधिकारियों को जनप्रतिधिनयों के साथ उचित व्यवहार करने के लिए कहा गया है. दरअसल बिहार विधानसभा में विपक्ष ने अधिकारियों के दुर्व्यवहार का मुद्दा जोरशोर से उठाया था. हंगामे के बाद बिहार सरकार के संसदीय कार्य विभाग ने अधिकारियों के लिए एक अधिसूचना जारी की और निर्देश दिए कि वो जनप्रतिनिधियों के साथ इज्जत से पेश आएं और उचित व्यवहार करें. सरकार की तरफ से प्रोटोकॉल लिस्ट भी सौंपी गई है. प्रोटोकॉल लिस्ट के मुताबिक अधिकारियों को चुने हुए प्रतिनझियों से तमीज से पेश आना, फोन पर या निजी मुलाकात में पूरी बात सुनना, कुर्सी से खड़ा होना, सार्वजनिक कार्यक्रमों में आमंत्रित करने जैसे प्रोटोकॉल तय किए गए है.