बिहार प्रभारी बनाए जाने के बाद भक्त चरण दास पहली बार पटना पहुंचे थे, मगर उनके यहां आते ही बवाल पर बवाल जारी है. पटना के सदाकत आश्रम में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास की मौजूदगी में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक शुरु होते ही हंगामा खड़ा हो गया, एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी गईं, यहां तक की मंच की ओर भी उछाली गईं. नेताओं ने टिकट बंटवारे में ‘पैसे का खेल’ और चुनाव में नेताओं की उदासीनता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
आपको बता दें कि शक्ति सिंह गोहिल के जाने के बाद भक्त चरण दास को ये पद सौंपा गया है, वो चुपचाप हंगामा देखते रहे. इससे पहले नवंबर में भी कांग्रेस दफ्तर में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में हंगामा और हाथापाई हुई थी.