बिहार में बाढ़ के हालात कैसे हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पटना में कई श्मशान घाट जलमग्न हो गए. ऐसे में लोगों को अपने परिजनों का अंतिम संस्कार सड़क पर करना पड़ रहा है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बिहार सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 89 प्रखंडों की 620 पंचायतें प्रभावित हैं और 1900 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं.
भागलपुर खगड़िया, सुपौल, सहरसा, लखीसराय, मुंगेर समेत कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और 24 लाख लोगों की ज़िंदगी प्रभावित हुई है