बिहार का सरकारी महकमा अक्सर सुर्खियों में बना रहता है, कारण कुछ भी हो सकता है. अब बिहार सरकार (Bihar government) ने एक ऐसे अधिकारी का भी तबादला कर दिया, जिसकी कोरोना के कारण मौत (Covid death) हो चुकी है.
अरुण कुमार शर्मा (Arun Kumar Sharma) का तबादला पटना (Patna) जिले से भोजपुर जिले में कर दिया गया था. हालांकि जैसे ही तबादला सूची सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो आनन-फानन में विभाग ने अपने फैसले को वापस लिया.
कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा का निधन 27 अप्रैल को कोरोना के कारण हो गया था. उनका निधन हुए दो महीने से अधिक समय गुजर गया, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण उनका भी तबादला कर दिया गया.