बिहार में फिलहाल चुनावी माहौल है, एकदम देसी यानी पंचायती चुनाव. जाहिर है आजकल गांव में एकदम अनोखी-अनोखी तस्वीरें देखने को मिल रही होंगी. कटिहार जिले में मुखिया पद के लिए एक ऐसे ही प्रत्याशी आजाद आलम सजी धजी भैंस पर सवार होकर नामांकन करने पहुंच गए. नेताजी पूरे ताव के साथ भैंस पर बैठे दिखे. उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई. नेताजी ने कहा कि हमारे पास गाड़ी नहीं है, यही मेरी सवारी है.
नेताजी एकदम सफेद कुर्ता पायजाम पहनकर पिंक कलर की पगड़ी बांधे दिखे. आजाद आलम ने कहा कि हमारे समाज में भैंस दैनिक जीवनचर्या का हिस्सा है. इसलिए वह भैंस के जरिए अपने वोटरों को संदेश देने की कोशिश करे रहे हैं कि वह उनके बीच के प्रत्याशी हैं.