महाशिवरात्रि के पावन मौके पर लोग भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन बिहार पुलिस ने एक अलग ही महफिल जमा ली. राज्य के हाजीपुर पुलिस लाइन में महाशिवरात्रि पर बार बालाओं के डांस का कार्यक्रम रखा गया, इस दौरान भोजपुरी गानों पर बार डांसर्स के ठुमकों के साथ पुलिस के जवान भी जमकर थिरके. जब इस कारनामे की भनक पुलिस अधीक्षक को लगी तो वो फौरन मौके पर पहुंचे और तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए. एसपी के आदेश के बाद पुलिस लाइन के मेजर के बयान पर 12 पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. बड़ी बात तो ये कि इलाके में डीजे बजाने पर बैन लगा हुआ है, लेकिन फिर भी पुलिसवालों ने खुद इस नियम की धज्जियां उड़ा दीं.