बिहार के दानापुर में गंगा नदी के पुल पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां पीपा पुल पर एक पिकअप वैन गंगा नदी में गिर गई. दरअसल 15 सवारियों से भरी वैन पुल पर संतुलन खो बैठी थी. हादसे में अब तक 9 लोगों के शव बरामद हो गए हैं.
जबकि अन्य सवारियों की तलाश जारी है. घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया. घटनास्थल पर गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है. वैन पर सवार एक ही परिवार के सभी लोग विवाह संबंधी कार्यक्रम से वापस लौट कर आ रहे थे. इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया.