शनिवार को किसानों के समर्थन में RJD धरना प्रदर्शन करेगी. पटना के गांधी मैदान में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे. केन्द्र सरकार पर हमलावर होते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ये कैसी सरकार है, जब देश में किसान परेशान हैं तो पीएम मोदी जी गायब हैं. तेजस्वी ने कहा कि मैं बिहार के किसानों से आग्रह करता हूं कि इस काले कानून के विरोध में सड़क पर उतरें. उन्होंने कहा कि MSP समाप्त करने के बाद किसानों की आय दुगुनी कैसे होगी,ये समझ के परे है.