सोमवार को बिहार के खगड़िया एक स्कूल की दिवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर तेजी से राहत और बचाव कार्य जारी है ताकि मलबा हटा कर स्पष्ट किया जा सके कि इसमें कोई और नहीं दबा है. घटना जिले के महेशखुंट थाना इलाके के चंडी टोला की है. जानकारी के मुताबिक घटना स्थल पर एक नाले का निर्माण किया जा रहा था जिस दौरान ये दिवार गिरी. हादसे के बाद प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है.