बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में शुक्रवार को हुई तेज बारिश ( Rain) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. महज चार घंटे की बारिश ने शहर के कई इलाकों में जल जमांव (Waterlogging) की स्थिति है. कहीं घरों में तो कहीं अस्पताल में पानी घुस गया तो कहीं सड़कों पर ही पानी भर गया है. VIP एरिया भी बारिश के प्रभाव से अछूता नहीं रहा, विधानसभा परिसर में करीबन डेढ़ से दो फीट तक पानी जमा है. वहीं बिहार की डिप्टी सीएम और आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु देवी का आवास में भी तकरीबन डेढ़ फीट तक पानी भरा दिखा. उधर ESIC अस्पताल के अंदर भी ऐसा ही हाल है. यहां पानी से भरे वार्ड और वेटिंग रूम में मरीजों और तीमारदारों को बैठे या वेट करते देखा जा सकता है.
हालांकि, पटना में लोगों को फिलहाल इस बारिश से राहत नहीं मिलती दिख रही है, क्योंकि मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटे में पटना और प्रदेश के अन्य इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.