देशभर में जहां कई लोग वैक्सीन (vaccine) लेने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं एक बिहार के पटना (Bihar, Patna) में एक महिला को 5 मिनट के अंतराल पर 2 डोज (given 2 doses) लगा दिए गए. वो भी एक डोज कोविशील्ड (Covishield) का तो दूसरा कौवैक्सीन (Covaxin) का. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पटना के पुनपुन प्रखंड में 16 जून को सुनीला देवी नाम की महिला के साथ ऐसा हुआ. जहां टीकाकरण केंद्र पर सुनीला ने पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराया और फिर कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई. इसके बाद वो वेटिंग रूम में इंतजार ही कर रही थीं कि तभी एक दूसरी नर्स ने उन्हें कोवैक्सीन का टीका लगा दिया.
फिलहाल महिला की हालत ठीक है, लेकिन वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. वहीं इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि नर्सों की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ. इसके तहत दोनों नर्स से स्पष्टीकरण मांगा गया है और महिला की मेडिकल टीम देखरेख कर रही है.